शहर में बढ़ते अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए सोमवार को यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर और सूबेदार अजीत सिंह ने अपनी टीम के साथ एक बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान शहर की विदिशा रोड स्थित तारा सदन स्कूल के पास से शुरू होकर गांधी पार्क तक अतिक्र
.
दुकानदारों ने सड़क पर रखा सामान, यातायात प्रभावित
कार्रवाई के दौरान पुलिस को कई दुकानदार ऐसे मिले, जिनका सामान सड़क और गलियों में रखा हुआ था। जिससे सड़क की चौड़ाई कम हो रही थी और यातायात में लगातार बाधा उत्पन्न हो रही थी। कई बार जाम की स्थिति भी बन रही थी। यातायात पुलिस ने कुछ दुकानदारों के सामान को अपने वाहन में रख लिया। वहीं, कुछ दुकानदारों ने पुलिस के आते ही अपना सामान अंदर कर लिया।
पुलिस ने जो सामान जब्त किया, उसे थाने भेज दिया और स्थाई अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि यदि उन्होंने अपना अतिक्रमण नहीं हटाया, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाद में जिन दुकानदारों का सामान जब्त किया गया था, वे थाने पहुंचे और उन पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनका सामान वापस कर दिया गया।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
यातायात थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर ने इस अभियान को निरंतर जारी रखने की बात कही। उन्होंने बताया कि शहर में जहां भी अतिक्रमण होगा, वहां से उसे हटवाया जाएगा।