Homeजॉब - एजुकेशनतीसरी बार ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ बने शुभमन गिल: 2018...

तीसरी बार ‘ICC प्लेयर ऑफ द मंथ’ बने शुभमन गिल: 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल


  • Hindi News
  • Career
  • Shubman Gill Became ‘ICC Player Of The Month’ For The Third Time

25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल को इंडियन क्रिकेट काउंसिल यानी ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड मिला है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को पीछे छोड़कर यह अवॉर्ड हासिल किया। गिल का यह तीसरा प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड है। इससे पहले 2023 में उन्होंने जनवरी और सितंबर में इसे जीता था।

फरवरी, 2025 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली 3 मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था।

फरवरी महीने में खेले 5 वनडे में शुभमन ने 101.50 की एवरेज और 94.19 के स्ट्राइक रेट से 406 रन बनाए। वे भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 3 मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 फिफ्टी लगाई और 259 रन बनाकर टॉप स्कोरर थे। भारत ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी।

बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए मोहाली शिफ्ट हुए पिता लखविंदर

शुभमन गिल ने कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। पिता लखविंदर सिंह गिल ने शुभमन की क्रिकेट प्रतिभा को बचपन में ही पहचान लिया। फिर बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए लखविंदर सिंह गांव की खेतीबाड़ी छोड़कर मोहाली शिफ्ट हो गए। पीसीए मोहाली की क्रिकेट एकेडमी में शुभमन का एडमिशन कराया।

शुभमन के पिता ने एक इंटरव्यू में बताया है कि शुभमन क्रिकेट कोचिंग के लिए सुबह 3.30 बजे उठता था और 4 बजे एकेडमी पहुंच जाता था। दिनभर प्रैक्टिस करता और शाम को खड़े होकर सीनियर प्लेयर्स के सेशन को देखता था।

BCCI का बेस्ट जूनियर क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला

शुभमन ने तकरीबन हर एज ग्रुप क्रिकेट खेला। साल 2014 में उन्होंने पंजाब के अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में शानदार 351 रन बनाए थे। वहीं, बल्लेबाज निर्मल सिंह के साथ उन्होंने अंडर-16 में पंजाब के लिए 587 की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी की थी।

पंजाब के लिए अंडर-16 डेब्यू पर उन्होंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा था। लगातार इस तरह के बेमिसाल प्रदर्शन के चलते उन्हें साल 2013-14 और 2014-15 में BCCI का बेस्ट जूनियर क्रिकेटर का अवॉर्ड भी मिला।

2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहें

साल 2018 अंडर 19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल को ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया।

साल 2018 में न्यूजीलैंड में टीम इंडिया अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनीं। उस टीम के कोच दिग्गज राहुल द्रविड़ थे, कप्तानी पृथ्वी शॉ ने की थी, और टीम के उप-कप्तान थे शुभमन गिल। वर्ल्डकप के 6 मौचों में शुभमन ने 372 रन बनाए थे और भारत को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में मनजोत कालरा ने 101 रनों की पारी खेली थी और मैन ऑफ द मैच रहे थे।

IPL करियर

2018 से 2021 – कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

2018 अंडर 19 वर्ल्डकप के बेहतरीन पदर्शन के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 1.8 करोड़ रुपए में अपने कैंप में शामिल किया।

  • 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शुभमन गिल को 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा।
  • 2018 में पहले सीजन में उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 13 मुकाबलों में 203 रन बनाए।
  • 2019 के अपने दूसरे सीजन में 14 मैचों में उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ 296 रन बनाए।
  • 2020 के सीजन में उन्होंने 440 रन बनाए।
  • 2021 के सीजन में 483 रन बनाए।

2018 अंडर 19 वर्ल्डकप के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 1.8 करोड़ रुपए में अपने कैंप में शामिल किया।

2022 से अब तक – गुजरात टाइटंस (GT)

KKR ने उन्हें 2022 IPL मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया फिर गुजरात टाइटंस (GT) ने शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में खरीदा।

  • 2022 के IPL मेगा ऑक्शन में, गुजरात टाइटंस (GT) ने शुभमन गिल को 8 करोड़ रुपए में अपने ड्राफ्ट पिक्स के रूप में चुना।
  • 2022 में गिल ने 483 रन बनाए और टीम GT को डेब्यू सीजन में ही IPL चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
  • 2023 में अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ आईपीएल प्रदर्शन किया और पूरे सीजन में 890 रन बनाए और ऑरेंज कैप (सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज) जीती। उन्होंने 3 शानदार शतक (101, 104, 129) लगाए। गुजरात टाइटंस को लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने में शुभमन का अहम योगदान रहा। हालांकि, फाइनल में GT चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई।
  • 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान के रूप में अपनी भूमिका निभाई। उन्होंने 12 मैचों में 38.73 की औसत और 147.40 की स्ट्राइक रेट से कुल 426 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल थे।

शुभमन ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट का हाईएस्ट स्कोर 208 रन बनाया था।

इंटरनेशनल करियर

  • शुभमन गिल ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंटरनेशनल वनडे में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 55 वनडे मैचों में 59.04 की औसत से 2,775 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में इनका हाईएस्ट स्कोर 208 रन (न्यूजीलैंड के खिलाफ) है।
  • शुभमन ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल टेस्ट में डेब्यू किया था। उन्होंने 32 टेस्ट मैचों में 35.05 की औसत से 3,159 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में इनका हाईएस्ट स्कोर 128 रन (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) है।
  • वहीं, 2023 में श्रीलंका के खिलाफ T20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। टी20 में इन्होंने 21 मैचों में 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं। वहीं टी20 में हाईएस्ट स्कोर 126 रन (न्यूजीलैंड के खिलाफ)है।

शुभमन को आउट करने पर मिलते थे 100 रुपए

लखविंदर सिंह बेटे शुभमन को क्रिकेट बनाने के लिए युवा गेंदबाजों को चुनौती देते को जो भी उनके बेटे को आउट करेगा, उन्हें वो 100 रुपये इनाम देंगे। ये सिलसिला 6 महीने तक चला और इसके चलते लखविंदर सिंह के बहुत सारे पैसे खर्च हुए। हालांकि उन्हें अपने बेटे पर पूरा भरोसा था कि एक न एक दिन उनके बेटे को कोई आउट न कर सकेगा।

एक्ट्रेस अवनीत कौर को डेट करने की चर्चा

25 साल के युवा शुभमन गिल क्रिकेट मैदान पर अपनी स्टाइलिश बल्लेबाजी के अलावा अपने लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 15 मिलियन से ज्याद फॉलोवर्स हैं। छोटे से करियर में ही शुभमन गिल के कुछ अफेयर के चर्चे भी रहे हैं।

एक्ट्रेस अवनीत कौर की भारत के चैंपियंस ट्रॉफी मैच के दौरान दुबई में ली गई तस्वीरों ने क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ उनके डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है।

26 वर्षीय अवनीत कौर टीवी, फिल्मों और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं।

इससे पहले भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ अफेयर को लेकर कई तरह की बातें सामने आती रही हैं। यहां तक कि स्टेडियम में भी फैन्स शुभमन गिल को सारा तेंदुलकर का नाम लेकर चिढ़ाते रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

अमेरिकी नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड भारत आएंगी:होमस्‍कूल‍िंग से अर्ली एजुकेशन ली, 4 बार सांसद बनीं; जानें कंप्‍लीट प्रोफाइल

अमेरिकी नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर तुलसी गबार्ड भारत आएंगी। ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन में नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर बनने के बाद गबार्ड की पहली भारत यात्रा होगी। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version