Homeछत्तीसगढमरवाही के जंगलों में लगी आग: मटियाडांड़ में जलता रहा जंगल,...

मरवाही के जंगलों में लगी आग: मटियाडांड़ में जलता रहा जंगल, कोई बुझाने नहीं पहुंचा; वन विभाग से कोई पहल नहीं – Gaurela News


मरवाही वनमंडल के मटियाडांड़ गांव के जंगल में शुक्रवार रात आग लगने की घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन कोई कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचा। आग सुबह तक फैलती रही और बाद में खुद से बुझी।

.

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि महुआ बीनने के लिए की जा रही सफाई के दौरान या असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की संभावना है।

इस तरह की घटनाएं वन्य जीवों और वन संपदा के लिए खतरनाक साबित हो रही हैं। वन विभाग की ओर से इस समस्या से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।

मरवाही वनमंडल के मटियाडांड़ गांव में आग लग गई

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मरवाही के जंगलों में आग लगने की घटना ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी कई बार यहां आग लग चुकी है। गर्मी के दिनों में ज्यादातर इस तरह की घटनाएं सामने आती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version