Homeबिहारतेजस्वी पर तंज, '13 दिन बाद संवेदनशील बेटा एम्स पहुंचा': लालू...

तेजस्वी पर तंज, ’13 दिन बाद संवेदनशील बेटा एम्स पहुंचा’: लालू यादव से मुलाकात पर जेडीयू बोली- यही है आरजेडी का पारिवारिक मॉडल – Patna News


जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। दिल्ली एम्स में भर्ती आरजेडी सुप्रीमो से मंगलवार को तेजस्वी मिलने पहुंचे थे। इस पर उन्होंने कहा, ‘राजनीति में तो लालू प्रसाद को पहले ही अपंग बना दिया गया था।’

.

‘अब क्या पारिवारिक रिश्तों में भी बेकार हो गए हैं। 13 दिन बाद यानी 300 घंटे बाद ‘संवेदनशील बेटा’ एम्स पहुंचा। न राजनीति में भरोसा रहा, ना परिवार में अपनापन। यही है आरजेडी का राजनीतिक और पारिवारिक मॉडल।’

जल्द पटना लौटेंगे लालू यादव

दरअसल, दिल्ली में मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आरजेडी और कांग्रेस की मीटिंग हुई। यह मीटिंग लगभग 45 मिनट चली। बैठक के बाद तेजस्वी ने कहा कि, ‘जो भी चीजें हैं, मिलकर बैठकर तय हो जाएंगी।’

मीटिंग के बाद तेजस्वी अपने पिता लालू यादव से मिलने एम्स पहुंचे थे। मुलाकात के बाद मंगलवार देर रात तेजस्वी पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा, ‘लालू जी से भी मिलने गए थे, उनकी सेहत में पहले से काफी ज्यादा सुधार है। जल्द पूरी तरीके से स्वस्थ होकर वापस पटना आ जाएंगे।’

वहीं, मीटिंग के सवाल पर तेजस्वी ने कहा

कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक सकारात्मक रही। बेरोजगारी, अपराध और पलायन जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। ये कोई पहली मुलाकात नहीं थी। हम सभी लगातार इन विषयों पर विचार कर रहे हैं। जनता का मूड साफ है, इस बार एनडीए से मुक्ति पाना है।

मीटिंग में तेजस्वी यादव, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version