जमुई के झाझा-सोनो मुख्य मार्ग पर एनएच 333 स्थित भीठरा गांव में बुधवार की रात एक हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे बने एक घर में घुस गया, इसमें खाना खा रही दो महिलाओं उसकी चपेट में आ गई। हादसे में नीतीश कुमार की पत्नी गुड़िया देवी की मौके प
.
घायल कलावती देवी को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे की खबर सुनते ही आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने ट्रक में तोड़फोड़ की और उसे आग लगाने का प्रयास किया। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।