आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर शहर के टाउन थाना क्षेत्र के उत्पाद थाना के समीप बुधवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार अधिवक्ता को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए जाने के दौरान उन्होंने रास्ते
.
मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धुंधुआं गांव निवासी स्व. राधा प्रसाद के 51 वर्षीय पुत्र रविंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। वह आरा सिविल कोर्ट में अधिवक्ता थे और अपने गांव में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाते थे।
सदर अपस्ताल पहुंचे परिजन।
कोर्ट से लौटने के दौरान हुआ हादसा
रविंद्र प्रसाद के भतीजे मनोज कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह बुधवार को आरा सिविल कोर्ट आए थे। शाम को कोर्ट से काम खत्म करके वह घर लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद डायल 112 पुलिस और स्थानीय लोगों ने उन्हें आरा सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इसके बाद मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गई और वे अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। रविंद्र प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी सुनीता देवी, दो पुत्रियां श्वेता नंदा, कुमकुम और एक पुत्र पियूष हैं। हादसे के बाद उनके परिवार में कोहराम मच गया है और उनकी पत्नी व परिवार के सदस्य रो-रोकर बेहाल हैं।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।