Homeबिहारतेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टक्कर में 1 की मौत, 2: जमुई...

तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से टक्कर में 1 की मौत, 2: जमुई में प्राइवेट कंपाउंडर का काम करते थे, देर रात हुआ हादसा – Jamui News


जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के खैरमा पुल के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात स्कॉर्पियो ने तीन बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। दो युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है।

.

मृतक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के भीमाइन गांव निवासी फौदी यादव का 19 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में की गई है। घायल की पहचान उझंडी निवासी सोनल सीरीजन तथा लखीसराय जिला निवासी सिंटू कुमार के रूप में की गई है।

मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे परिजन।

चाय पीकर लौटने के दौरान हादसा

लोगों ने बताया कि तीनों युवक शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमित रंजन के क्लीनिक में प्राइवेट कंपाउंडर के रूप में काम करता था। देर रात तीनों बुलेट बाइक पर सवार होकर चाय पीने के लिए बरहट प्रखंड अंतर्गत बाबा ढ़ाबा होटल गया था। 2 बजे के करीब जब तीनों बुलेट बाइक पर सवार होकर वापस जमुई स्थित क्लिनिक आ रहा था। तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार स्कार्पियो सवार ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।

दुर्घटना में बाइक पर सवार नीतीश कुमार की मौके पर मौत हो गई। जबकि दोनों युवक घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। घटना की जानकारी के बाद 112 और टाउन थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

टाउन थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। जबकि दो घायल हुए हैं। अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version