एक्सीडेंट के बाद हाईवे पर पड़ी डेडबॉडी और कुछ दूरी पर जाकर रैलिंग से टकराकर रुका ट्रक।
हरियाणा के पानीपत शहर में गुरुवार को एक ट्रक ने एलिवेटिड हाईवे पर रॉन्ग साइड में घुसकर मौत का तांडव मचाया। बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक 3 अलग-अलग जगहों पर 6 लोगों को कुचल डाला। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को कुछ दूर जाकर पकड़ लिया है। अब आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। साथ ही हाईवे पर पड़ी लाशों और घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया है। वहां घायलों का उपचार किया जा रहा है।
पानीपत में एक्सीडेंट की PHOTOS…
हाईवे पर एक्सीडेंट के बाद पहुंची पुलिस, यातायात को सुचारू कराती हुई।
कपड़े में बांधकर अस्पताल पहुंचाया गया शव।
लाश के साथ अस्पताल पहुंचे परिजन विलाप करते हुए।
तहसील कैंप कट के सामने रैलिंग से टकराकर रुका ट्रक। यहां भी एक कार से इसकी टक्कर हुई।
2 स्थानों पर बाइक सवारों को उड़ाया जानकारी के मुताबिक, आरोपी ट्रक ड्राइवर ने एलिवेटिड हाईवे पर रॉन्ग साइड में एंट्री ली और सिवाह पुल के सामने एक बाइक पर सवार 2 लोगों को कुचला। इसके बाद मलिक पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार 2 लोगों को कुचल डाला। तीसरा हादसा गुरुद्वारे के सामने हुआ। यहां ट्रक ने 2 लोगों को टक्कर मारी।
इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट के बाद डेडबॉडीज हाईवे पर पड़ी रहीं। हादसे के बाद मौके पर जाम की स्थिति बन गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु करवाया।
साथ ही शवों को भी एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया। यहां उनका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया है। साथ ही एक घायल का उपचार जारी है। उसे रोहतक PGI रेफर किया गया है।
सिविल अस्पताल में विलाप करते मृतकों के परिजन।
रैलिंग से टकराकर रुका ट्रक 3 जगहों पर टकराने के बाद भी बेकाबू ट्रक रुका नहीं था। तहसील कैंप कट के सामने जब ट्रक रैलिंग से टकराया, तब उसके ब्रेक लगे। रुकते-रुकते भी ट्रक ने एक बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी, जिससे वह भी पूरी तरह टूट गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे लोगों और पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया।
पुलिस का कहना है कि आरोपी ड्राइवर नशे में था। जब उसे पकड़ा तो वह ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था।
6 किमी में किए 4 हादसे बेकाबू ट्रक ने पानीपत शहर में एलिवेटिड हाईवे पर सिवाह से तहसील कैंप मोड़ तक 6 किलोमीटर के दायरे में 5 हादसे किए। इनमें ट्रक ने 3 बाइक पर सवार 5 लोगों को चपेट में लिया। वहीं, एक पैदल यात्री को कुचला डाला। अंत में ट्रक ने एक गाड़ी को भी टक्कर मारी। हालांकि, इस गाड़ी में किसी को चोट नहीं लगी।
मृतक अनिकेत का भाई प्रमोद जानकारी देता हुआ।
अस्पताल में दादा से मिलने जा रहा था युवक 4 मृतकों की पहचान अनिकेत उर्फ अंकित, सूरज, राजेंद्र ( 25) और शुभम कनोजिया(28) के रूप में हुई है। अंकित और सूरज पावटी गांव के रहने वाले थे। दोनों दोस्त थे और गांव में पड़ोसी थे। दोनों की उम्र भी 20 साल के आसपास बताई जा रही है। वहीं तीसरा मृतक दिल्ली का रहने वाला था। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान की है। चौथा मृतक शुभम विराट नगर का निवासी था। साथ ही घायल की पहचान नरेंद्र (46) निवासी हनुमान कॉलोनी के रूप में हुई है।
अनिकेत के भाई प्रमोद ने बताया है कि अनिकेत बिजली निगम में अप्रेंटिस कर रहा था, जबकि सूरज सरकारी अस्पताल का कर्मचारी था। अनिकेत सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन अपने दादा से मिलने आ रहा था। वह अपने दोस्त सूरज को भी अस्पताल में ड्यूटी पर छोड़ने आ रहा था। इसी दौरान यह दुर्घटना हुई।
दुर्घटना के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी।
लोगों की सहायता से आरोपी को पकड़ा, नशे में था ड्राइवर पुलिस जांच अधिकारी ASI अशोक कुमार ने बताया है कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि एक ट्रक ने कई जगहों पर लोगों को टक्कर मारी है। इसमें कुछ लोगों की जान गई है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
यहां एक्सीडेंट करने वाले ट्रक के पीछे पहले से ही पब्लिक लगी हुई थी। हमने लोगों की सहायता से ही आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ा। अब उससे पूछताछ की जा रही है। वह ड्राइवर नशे में था, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि उसने किस नशीले पदार्थ का सेवन किया था।