हैदराबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ANI के मुताबिक छत का करीब 10 मीटर हिस्सा ढहा है। टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। (फाइल फोटो)
तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में शनिवार सुबह SLBC (श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल) टनल का एक हिस्सा ढह गया। इससे 8 लोग टनल में फंस गए। हादसा सुरंग के एंट्री पॉइंट से 13 किमी अंदर हुआ।
ANI के मुताबिक टनल की छत का करीब 10 मीटर हिस्सा ढहा है। हादसे के समय करीब 50 कर्मी काम कर रहे थे। कई समय रहते टनल से निकल गए, लेकिन टनल बोरिंग मशीन (TBM) चला रहे कर्मी फंस गए। इनमें दो इंजीनियर, दो मशीन ऑपरेटर और चार मजदूर हैं।
टनल का काम काफी समय से रुका हुआ था। चार दिन पहले ही दोबारा शुरू हुआ था। मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी से बातचीत करके और स्थिति जानी और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
निर्माण कंपनी की रेस्क्यू टीम और NDRF टीम टनल के अंदर दाखिल हो चुकी है। राज्य के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा;-
हमारी सरकार सभी आठ लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। हमने उत्तराखंड रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल एक्सपर्ट्स से भी संपर्क किया गया है।
हादसे के बाद की 2 तस्वीरें…
SLBC टनल प्रोजेक्ट का यह इंट्री गेट है।
ये टनल के तस्वीर है, जहां पर काम के दौरान एक हिस्सा गिर गया।
टनल में फंसे मजदूरों के नाम…
- मनोज कुमार
- श्री निवास
- संदीप साहू
- जगता एक्सेस
- संतोष साहू
- अनुज साहू
- सनी सिंह
- गुरप्रीत सिंह
UP के चंदौली से हैं श्री निवास तेलंगाना में धंसी सुरंग में फंसे श्री निवास (48) चंदौली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के माटीगांव के रहने वाले हैं। श्री निवास साल 2008 से हैदराबाद मे जेपी कंपनी में जेई पद पर कार्यरत हैं।
48 साल के श्रीनिवास यूपी के चंदौली के रहने वाले हैं।
पंजाब के गुरप्रीत 20 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे पंजाब के तरनतारन के रहने वाले गुरप्रीत सिंह भी टनल में फंसे हैं। उनके घर में मां, पत्नी और 2 बेटियां हैं। बड़ी बेटी की उम्र 16 और छोटी की 13 साल है। पिता का देहांत हो चुका है। गुरप्रीत 10वीं तक पढ़ा है। 20 दिन पहले ही घर से काम पर लौटा था। परिवार के पास 2 एकड़ से कम जमीन है।
गुरप्रीत 20 दिन पहले ही घर से काम पर लौटा था।
CM बोले- अफसरों को मौके पर भेजा है
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक, उन्होंने जिला कलेक्टर, फायर ब्रिगेड और सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
सड़क एवं भवन मंत्री कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी ने एक बयान में कहा, ‘यह दुर्घटना श्रीशैलम से देवरकोंडा जाने वाली सुरंग के 14वें किलोमीटर के इनलेट (डोमलपेंटा के पास) पर सीपेज पर लगी कंक्रीट के फिसलने के कारण हुई।’
केटीआर का कांग्रेस सरकार पर हमला बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव (KTR) ने सीएम रेवंत रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को SLBC सुरंग दुर्घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इससे पहले अगस्त 2024 में सुनकीशाला में रिटेनिंग वॉल गिरने की घटना हुई थी और अब यह हादसा। यह साफ तौर पर कांग्रेस सरकार की विफलता को दर्शाता है।
उन्होंने आरोप लगाया कि इस तरह के हादसे ठेकेदारों से मिलीभगत और खराब क्वालिटी के काम की वजह से हो रहे हैं।
केटीआर ने आगे कहा;-
कांग्रेस नेताओं ने कालेश्वरम प्रोजेक्ट के दौरान एक बैराज के पिलर गिरने पर खूब हंगामा किया था, अब जब उनकी सरकार में लगातार ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं, तो वे क्या कहेंगे?
अगस्त में सुनकीशाला में रिटेनिंग वॉल गिरी थी इससे पहले 1 अगस्त 2024 को तेलंगाना में नागार्जुनसागर बांध के पास स्थित सुनकीशाला में रिटेनिंग वॉल गिर गई थी। भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने इस हादसे के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया था और न्यायिक जांच की मांग की थी।
वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा था कि यह प्रोजेक्ट BRS शासन में 2,215 करोड़ रुपएकी लागत से बनाई गई थी और खराब क्वालिटी की वजह से दीवार ढही थी।
ये तस्वीर सुनकीशाला में रिटेनिंग वॉल गिरने की बाद की है।
————————————————
टनल हादसे से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
असम खदान रेस्क्यू- 44 दिन बाद बाकी 5 शव बरामद, पहचान के लिए DNA टेस्ट होगा
असम अवैध खदान हादसे में मारे गए पांच अन्य मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए। रेस्क्यू टीम को सर्च ऑपरेशन में 44 दिन लग गए। पुलिस ने भास्कर को बताया कि शव पूरी तरह सड़ चुके हैं। मजदूरों की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट किया जाएगा। इससे पहले 8 जनवरी को एक और 11 जनवरी को तीन शव मिले थे। पढ़ें पूरी खबर…