Homeउत्तर प्रदेशप्रयागराज में माफिया अतीक के ड्राइवर ने खुदकुशी की: एनकाउंटर में...

प्रयागराज में माफिया अतीक के ड्राइवर ने खुदकुशी की: एनकाउंटर में मारे गए अरबाज का पिता ट्रेने के आगे कूदा, बेटे की मौत से डिप्रेशन में था – Prayagraj (Allahabad) News



आईएस-227 गैंग लीडर रहे माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर 56 साल के आफाक अहमद ने शनिवार को कुसुवां रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। अतीक का पुराना ड्राइवर आफाक उमेश पाल हत्याकांड में मुठभेड़ में मारे गए अरबाज का पिता था। पिता लं

.

पुलिस को दी गई जानकार के मुताबिक पूरामुफ्ती क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव के रहने वाला आफाक अहमद शनिवार सुबह किसी काम से पावन गांव गया था। वहां से दोपहर करीब दो बजे वह घर लौटने लगा। कुसुवां रेलवे क्रासिंग के पास दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन पर आ रही मालगाड़ी के आगे कूद गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। िास

शव की पहचान होने के बाद परिवार के लोग रोते हुए पहुंच गए। परिवार वालों के साथ पूरामुफ्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों ने पुलिस को बताया कि माफिया अतीक अहमद सांसद थे तो आफाक उसकी कार चलाता था। बेटा अरबाज भी माफिया अतीक के लिए काम करने लगा। उसका ड्राइवर था।

अरबाज की कहानी जानिये

अरबाज वही था जो उमेश पाल हत्याकांड में शूटर था। उमेश हत्याकांड के कुछ ही दिन बाद एसओजी ने नेहरू पार्क में मुठभेड़ के दौरान अरबाज को मार गिराया था। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह के मुताबिक आफाक अहमद माफिया अतीक अहमद का चालक हुआ करता था। उसका पुत्र अरबाज भी माफिया की गाड़ी चलाता था। उस पर भी कई मुकदमे दर्ज हुए थे। ट्रेन से कटने के बाद उसके घरवालों से बातचीत की गई तो बताया गया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।

यह माना जा रहा है कि बेटे की मौत के बाद से आफाक टूट सा गया गया था। वह बीमार रहने लगा था। पुलिस की जांच, कोर्ट के चक्कर की वजह से वह इन दिनों परेशान था। इसी वजह से उसने जान दे दी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version