Homeझारखंडत्योहारी सीजन में जमशेदपुर पुलिस अलर्ट: ईद-रामनवमी को देखते हुए सुरक्षा...

त्योहारी सीजन में जमशेदपुर पुलिस अलर्ट: ईद-रामनवमी को देखते हुए सुरक्षा कड़ी, बाजार और धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर – Jamshedpur (East Singhbhum) News



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने सोमवार को सुरक्षा बलों की विशेष बैठक ली।

जमशेदपुर में आने वाले त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने सोमवार को सुरक्षा बलों की विशेष बैठक ली। उन्होंने पीसीआर, बाइक पेट्रोलिंग और क्यूआरटी के जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दि

.

पुलिस ने बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है। भीड़-भाड़ वाले स्थानों, धार्मिक स्थलों और प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। पुलिस लगातार बाइक और फुट पेट्रोलिंग कर रही है।

पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखा गया

किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में त्वरित कार्रवाई के लिए क्यूआरटी टीम को विशेष निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version