सरगुजा जिले से ईंट भट्ठे में काम करने गए विशेष संरक्षित जनजाति, पहाड़ी कोरवा समुदाय के दंपती को त्रिपुरा के ईंट भट्ठा व्यवसायी ने बंधक बना लिया है। छह माह से दंपती को खाने का खर्च दिया जा रहा है। मजदूरी भी नहीं मिलने से परेशान पहाड़ी कोरवा युवक ने गांव
.
जानकारी के मुताबिक, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम राजहांटा, देवगढ़ निवासी पहाड़ी कोरवा दंपती कुंजल पहाड़ी कोरवा अपनी पत्नी अघनी एवं पांच वर्षीय बेटा के साथ करीब छह माह पूर्व कमाने के लिए रांची गया था। वहां उन्हें एक व्यक्ति ने झांसा दिया कि ईंट भट्ठा में काम करने का ज्यादा पैसा मिलेगा। वह दंपती को अपने साथ त्रिपुरा ले गया और त्रिपुरा के अगरतला में उन्हें ईंट बनाने वाली ई नारायण कंपनी में काम पर लगा दिया।
सीतापुर पुलिस को शिक्षक ने दी जानकारी
छह माह से बंधक, नहीं दे रहे मजदूरी छह माह से कुंजल कोरवा एवं उसकी पत्नी को काम करने के एवज में पैसे नहीं दिए जा रहे हैं। कुंजल कोरवा ने परेशान होकर राजहांटा के शिक्षक मुकेश सिन्हा को फोन किया और स्वयं एवं परिवार को छुड़ाने की अपील की। मुकेश सिन्हा ने कुंजल कोरवा को पढ़ाया था, इसलिए उनका नंबर कुंजल के पास था। शिक्षक ने सीतापुर थाने के साथ ही सरगुजा एसपी एवं कलेक्टर को पत्र देकर इसकी जानकारी दी।
कुछ पैसे कमाने निकले, बन गए बंधुआ मजदूर बंधक बने कुंजल कोरवा ने बताया कि गांव में कोई काम नहीं है। घर भी बनाना था। वे गांव में जंगल से लकड़ी लाकर लोगों को बेचकर परिवार का पेट पाल रहे थे। कुछ पैसे कमाने की चाहत में वे सीतापुर से निकलकर रांची पहुंचे। रांची में उनकी मुलाकात एक सरदार से हुई जो ज्यादा पैसे मिलने का लालच देकर उन्हें त्रिपुरा ले आया है।
कुंजल कोरवा ने बताया कि पैसे मांगने या काम नहीं करने पर उनसे मारपीट की जाती है। छह माह से केवल उन्हें खाना-खर्चा दिया जा रहा है। करीब 10 हजार रुपये की मजदूरी नहीं दी गई है। ईंट भट्ठा कंपनी में उसकी तरह 40 लोग फंसे हुए हैं। उन्हें कहा जा रहा है कि बरसात में भी घर नहीं जाने देंगे और बांधकर रखेंगे।
एसपी, विधायक ने शुरू की पहल मामला संज्ञान में आने के बाद सरगुजा एसपी योगेश पटेल ने भी बंधकों को छुड़ाने की पहल शुरू कर दी है। सीतापुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार जायसवाल ने बताया कि सरगुजा एसपी को मामले की सूचना दे दी गई है।
उधर मामले की जानकारी मिलने पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने भी बंधकों को छुड़ाने की पहल शुरू कर दी है। प्रशासन को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।