बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में मोतिहारी की तनु कुमारी ने टॉप किया है। घोड़ासहन प्रखंड के बलवा गांव की रहने वाली तनु ने आर्ट्स स्ट्रीम में 468 अंक प्राप्त किए। वह राज्य में पांचवें स्थान के साथ जिले में टॉपर बनी हैं।
.
तनु के पिता मणि भूषण कुमार किसान हैं। रिजल्ट की घोषणा के बाद से उनके घर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।
पिता ने हमेशा बढ़ाया हौसला
गांधी हाई स्कूल, बगही भेलवा की छात्रा तनु ने अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत और माता-पिता के सहयोग को दिया है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई में कठिनाई होने पर पिता हमेशा हौसला बढ़ाते थे। तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर की तनु अब यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं। उनका लक्ष्य आईएएस बनकर देश की सेवा करना है।
तनु के पिता ने कहा कि बेटी की सफलता ने उनका सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उन्हें हमेशा विश्वास था कि उनकी बेटी कुछ बड़ा करेगी।