थर्टी फर्स्ट और न्यू ईयर के पहले रतलाम पुलिस मुस्तैद हो गई है। सड़कों व चौराहों पर खड़े रहने वाले युवाओं और गुंडे बदमाशों के घर पहुंच तलाशी ली जा रही है। बिना कारण देर रात तक सड़क व चाय की दुकानों पर खड़े होने वाले युवाओं को पकड़ थाने लाकर हिदायत दी
.
इसी प्लान के तरह बीती रात सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया के साथ शहर के औद्योगिक थाना प्रभारी वीडी जोशी, स्टेशन रोड टीआई स्वराज डाबी, माणक चौक थाना टीआई सुरेश गडरिया, डीडी नगर थाना टीआई रविन्द्र दंडोतिया पुलिस बल के साथ बाइक पर निकले।
रात को घूमने वालों को दी हिदायत
डॉट की पुल क्षेत्र से शुरू हुआ चेकिंग अभियान लक्ष्मण पूरा, गांधी नगर, जवाहर नगर मेन रोड होते हुए शहर के चारों थाना क्षेत्रों में पहुंच चेकिंग की। रोड व पान की दुकान, चाय की होटलों पर बिना कारण खड़े युवाओं के खड़े होने पर सवाल किए तो बहाने बनाने लगे। तब उन्हें हिदायत देकर बेवजह घूमने से मना किया। अगली बार दिखने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
पुलिस अधिकारियों ने शहर के अलग अलग हिस्सों में जाकर गुंडे बदमाशों के घर की तलाशी भी ली। सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया ने बताया बाइक पेट्रोलिंग की है। चेकिंग का अभियान लगातार चलता रहेगा।