दतिया कलेक्टर संदीप कुमार माकिन ने 2025 के लिए तीन स्थानीय अवकाशों की घोषणा की है। यह घोषणा सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के तहत की गई है।
.
जिसे में घोषित स्थानीय अवकाश-
10 जुलाई 2025- गुरु पूर्णिमा 27 अगस्त 2025- गणेश चतुर्थी 30 सितंबर 2025- दशहरा महाष्टमी
कलेक्टर ने यह आदेश अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया है। इन तीनों त्योहारों पर जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
कलेक्टर ने बुधवार को आदेश जाकी किया है।