कानपुर देहात4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कानपुर देहात में होली के अवसर पर परिषदीय स्कूलों में छुट्टियों का दायरा बढ़ा दिया गया है। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने नया आदेश जारी किया है।
पहले से घोषित 13 और 14 मार्च की होली की छुट्टियों के साथ अब 15 मार्च को भी स्कूल बंद रहेंगे। 16 मार्च रविवार होने के कारण स्कूल सीधे 17 मार्च सोमवार को खुलेंगे। इस तरह कुल 4 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
15 मार्च का अतिरिक्त अवकाश विभागीय धार्मिक मांग के आधार पर दिया गया है। यह निर्णय उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ और राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मांग पर लिया गया है।
शिक्षक संगठनों और शिक्षकों ने इस निर्णय के लिए जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त किया है। यह आदेश प्रदेश के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर लागू होगा।