एसपी के निर्देश पर महाराणा प्रताप स्कूल में हुआ बलवा ड्रिल, त्योहार की सुरक्षा सुनिश्चित
दमोह में होलिका पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए एक अनूठी पहल की गई। एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर बुधवार सुबह पुरैना तालाब के पास महाराणा प्रताप स्कूल मैदान में बलवा ड्रिल का आयोजन किया गया। यह पहला मौका था जब पुलिस ने अपने
.
सुबह करीब 9 बजे ड्रिल शुरू हुई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग चौंक गए। शुरुआत में लोगों ने इसे पटाखों की आवाज समझा। लेकिन लगातार गोलियों की आवाज से लोगों को लगा कि कोई बवाल हो गया है। जब लोग स्कूल मैदान पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। दंगाइयों की भूमिका में भी वर्दीधारी पुलिसकर्मी थे।
एसपी ने बताया कि त्योहार से पहले यह तैयारी दो कारणों से की जाती है। पहला, इससे लोगों को भरोसा मिलता है कि पुलिस उनके साथ है। दूसरा, बदमाशों को संदेश मिलता है कि गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई होगी। इस ड्रिल से पुलिस को भी अभ्यास का मौका मिलता है। इससे वे किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए बेहतर तैयारी कर पाते हैं।