आसिफ अली | शाहजहांपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लाट साहब जुलूस की तैयारी में जुटा प्रशासन।
शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस को शांतिपूर्वक संपन्न कराने की तैयारियां जोरों पर हैं। एसपी पुलिस बल को लगातार निर्देश दे रहे हैं। बुधवार को पुलिस लाइन में विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
पुलिसकर्मियों को बलवाइयों और अराजक तत्वों से निपटने के लिए एंटी रायट ड्रिल कराई गई। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों के इस्तेमाल का अभ्यास भी हुआ। पुलिसकर्मियों को मिर्ची बम के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में आंसू गैस, स्टन ग्रेनेड और रबड़ बुलेट का प्रयोग सिखाया गया। एंटीरायट गन चलाने का अभ्यास भी कराया गया। एसपी ने पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विशेष निर्देश दिए।