दरभंगा में साइबर थाना की पुलिस ने गया जिले के कोंच थाना क्षेत्र के बैकटपुर निवासी कमलेश प्रजापत के बेटे पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक के पास से पुलिस ने एक मोबाइल और एक एयरटेल और एक जिओ का सिम बरामद किया है।
.
गिरफ्तार अभियुक्त साइबर ठगी मामले में फरार चल रहा था। 18 जनवरी को दरभंगा साइबर थाना की पुलिस ने उसे गया जिले के बैकटपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर दरभंगा ले आई। 3 अक्टूबर 2024 को दरभंगा के साइबर थाना में कांड संख्या 86 / 2024 दर्ज किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त मोबाइल गलत तरीके से ओटीपी प्राप्त कर यूपीआई से अपने खाता में राशि भेज कर उसे निकाल लेता था।
गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया
रविवार को दरभंगा साइबर थाना पर पुलिस उपाधिक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक जग्गुनाथ रेड्डी के निर्देशन में साइबर थाना की पुलिस की विशेष टीम गिरफ्तारी करने पहुंची थी। गिरफ्तार युवक को जेल भेजा जा रहा है।