पुलिस ने आरोपी से 13 गाड़ियां बरामद की।
पठानकोट में पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो असली जैसी दिखने वाली फर्जी नंबर प्लेट बनाकर मोटी रकम वसूल रहे थे।
.
डीएसपी सुमीर सिंह मान के अनुसार, यह गिरोह काफी समय से शहर में सक्रिय था। पुलिस की कार्रवाई में फर्जी नंबर प्लेट लगी 13 गाड़ियां बरामद की गई हैं। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने करीब 200 गाड़ियों में फर्जी नंबर प्लेट लगाई है, जिनमें बड़ी गाड़ियां भी शामिल हैं।
जांच में यह भी पता चला है कि हिमाचल प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग फर्जी नंबर प्लेट लगवाने पठानकोट आते थे। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इस रैकेट में और कितने लोग शामिल हैं। डीएसपी ने बताया कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।