पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान ने कहा कि यह वर्तमान सरकार दलित विरोधी सरकार है।
औरंगाबाद में होली के दौरान एक दलित छात्रा की कार से कुचलकर हुई मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। नगर थाना के पास घटी इस घटना में राजद ने मोर्चा संभाल लिया है।
.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर पार्टी ने पांच सदस्यीय जांच कमिटी का गठन किया है। अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ साधु पासवान इस कमिटी का नेतृत्व कर रहे हैं। कमिटी में पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
राजद के शिष्टमंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। तेजस्वी यादव ने मृतका के पिता विनय पासवान से वीडियो कॉल पर बात कर संवेदना व्यक्त की। पार्टी ने पुलिस को एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार की सुरक्षा की मांग की गई है।
राजद नेताओं ने केंद्रीय मंत्री चिराग पर साधा निशाना
राजद नेताओं ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि औरंगाबाद में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मूर्ति तोड़े जाने पर भी चिराग चुप रहे। अब नगर थाना से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना पर भी वे मौन हैं। राजद का कहना है कि बिहार में दलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं।
कल्याण विभाग से सवा चार लाख रुपए मिला मुआवजा, मांगे 50 लाख रुपए
पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने दलित परिवार को सुरक्षा के साथ-साथ सरकार से 50 लख रुपए का मुआवजा के रूप में मांग की है। वहीं, कल्याण विभाग से सवा चार लाख रुपए मुआवजा मिलने की बात कही। कहा कि सरकार अगर इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो हम लोग सदन तक जाएंगे और अपने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से इस मामले में कार्रवाई की मांग करेंगे।
जिले में दलितों के साथ दर्जनों घटनाएं हुई, लेकिन नेता कुर्सी बचाने में लगे रहे
पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान ने कहा कि यह वर्तमान सरकार दलित विरोधी सरकार है। इसमें न्याय की उम्मीद करना ही बेवकूफी है। दलितों पर अत्याचार और घटित घटना पर पीड़ित परिवार जब थाने जाते हैं तो उन्हें भी बरगलाकर वापस भेज दिया जाता है। इस राज्य में कानून नाम का कोई चीज नहीं रह गया है। बिहार में कानून भगवान भरोसे चल रहा है।
पूर्व सांसद ने भी पीड़ित परिवार से की मुलाकात
पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी मंगलवार को उक्त मोहल्ला पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया तथा संवेदना जताया। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी ली। इसके बाद कहा कि इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं। जब भी आपको मेरी आवश्यकता महसूस हो आप निःसंकोच मुझसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। कहा कि अगर जानबूझकर किशोरी की कार से कुचलकर हत्या की गई है तो हर हाल में दोषियों पर कार्रवाई होना चाहिए।