शन्नू ख़ान| रामपुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पेड़ की डाल गिरने से एक युवक की मौत ।
रामपुर के शाहबाद मार्ग पर आम के पेड़ की शाख अचानक टूटकर गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
घटना शाहबाद मार्ग की है। शाहपुर देव गांव के बादशाह सिंह अपनी बाइक से शाहबाद जा रहे थे। इसी दौरान पेड़ की शाख उनके ऊपर गिर गई। उसी समय मंगोली गांव के बाबू अपने दोस्त दीपक के साथ किले की तरफ जा रहे थे। उनकी बाइक भी गिरी हुई शाख से टकरा गई।
हादसे में बादशाह सिंह और बाबू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। बाबू की हालत ज्यादा गंभीर थी। उसे मुरादाबाद रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, पेड़ पर बंदरों की मौजूदगी के कारण शाख टूटी। इससे यह हादसा हुआ।