पीलीभीत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बरेली के बहेड़ी के दैययाबोझ गांव के किशनलाल की बेटी राधा (26) का विवाह तीन साल पहले अमरिया क्षेत्र के फुलेइया गांव निवासी राजेश से हुआ था। किशनलाल ने बताया कि उन्होंने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था।
शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर राधा के साथ मारपीट की जाती थी। 10 अप्रैल की शाम को किशनलाल को बेटी की तबीयत खराब होने की सूचना मिली। जब वे ससुराल पहुंचे तो राधा का शव घर में रखा हुआ था।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पिता की शिकायत पर पति राजेश, सास कैकई, देवर जयपाल और प्रदीप, ताऊ अयोध्या प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अमरिया थाना प्रभारी प्रमेंद्र कुमार के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है।