औरंगाबाद के रफीगंज थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। चरकावां निचलीडीह गांव में मोहम्मद नौशाद आलम के घर आयोजित शादी समारोह में एक रिश्तेदार ने फायरिंग कर दी। झिकटिया गांव निवासी कल्लू शाह का बेटा फिरोज शाह शा
.
उसने अपनी पैंट की कमर से देसी कट्टा निकालकर फायरिंग कर दी। गोली का छर्रा नौशाद आलम की चाची रानिमा खातून के पैर में लग गया। घटना की सूचना मिलते ही रफीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर एसडीपीओ टू अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते प्रशासन।
देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी फिरोज शाह को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी दल में रफीगंज थानाध्यक्ष शंभू यादव समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे। आरोपी के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक खाली खोखा बरामद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।