Homeहरियाणादादरी में महिला को सम्मोहित कर गहने ठगे: पार्क में घूमने...

दादरी में महिला को सम्मोहित कर गहने ठगे: पार्क में घूमने गई थी, 5 लाख रुपए देने का दिया झांसा – Charkhi dadri News



चरखी दादरी में एक महिला को सम्मोहित कर गहने ठगने का मामला सामने आया है। महिला सुबह के समय पार्क में घूमने गई थी उसी समय घटना को अंजाम दिया गया। बाद में महिला को ठगी का एहसास हुआ तो उसने पुलिस थाने में शिकायत दी है जिसके आधार पर पुलिस केस दर्ज कर मामल

.

पार्क घूमने गई थी महिला

पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर के वार्ड 18 की एमसी कॉलोनी निवासी सोनी देवी ने बताया कि वह हर रोज सुबह- शाम स्थानीय हाथी पार्क मे घूमने जाती है। शनिवार सुबह भी वह पार्क मे घूमने कि लिए घर से गई थी। जब वह हाथी पार्क के कॉर्नर पर पहुंची तो एक व्यक्ति रोड के किनारे स्कूटी पर हेलमेट लगा के बैठा मिला। जिसने उससे किसी ऑफिस का पता पूछा तो उसे कह दिया कि वही किसी ऑफिस को नही जानती । कुछ समय बाद दो लड़के वहा पर आ गये जो वह आपस मे बात करने लगे । जो आपस मे कूपन लेने देने की बात कर रहे थे।

5 लाख रुपए देने की बात कही

जिन्होंने उससे कहा कि सोने के कडे़ व सोने कि चैन दे दो हम तुम्हे 5 लाख रुपए दे देंगे तुम हमारे साथ -साथ आ जाओ । सोनी देवी का कहना है कि उक्त लोगों ने पता नही क्या सुंघाया वह बिना किसी विरोध के उनके साथ चली गई जो उसे नगर परिषद की तरफ ले गये। जो तीनों लड़कों ने उससे हाथों के दो सोने के कडे व एक सोने की चैन ले ली फिर तीनों मोटरसाईकल पर बैठकर चले गए। जिन्होंने उसे कोई रुपए नही दिए ।

केस दर्ज

शिकायतकर्ता ने उक्त लोगों की तलाश कर उनसे सोने के कड़े व चेन बरामद करने व कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने 318(3), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version