राहुल कुमार और शुभम कुमार के साथ अब तक इस मामले में 4 आरोपी पकड़े जा चुके हैं।
पटना के दानापुर में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार उर्फ दही गोप और उनके साथी विकास उर्फ गोरख राय की हत्या के मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के नागपुर से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
.
राहुल पर 10 तो शुभम पर 5 मामले दर्ज
सिटी SP (पश्चिम) सरथ आर एस ने बताया कि 21 दिसंबर की देर शाम को हुई इस घटना के बाद से दानापुर एएसपी के नेतृत्व में टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। पहले दो लाइनर अंकित गुप्ता और अंकित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उनसे मिली जानकारी के आधार पर नागपुर से मास्टरमाइंड को पकड़ा गया।आरोपियों के पास से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक डोंगल बरामद किया गया है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि पुरानी रंजिश और वर्चस्व को लेकर हत्या की गई। राहुल जेनरेटर पर पहले से 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फरार चल रहा था। वहीं शुभम उर्फ चड्ढा पर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।