Homeबिहारफ्लिपकार्ट गोदाम में 77 सेकेंड में डकैती का CCTV विजुअल: एक...

फ्लिपकार्ट गोदाम में 77 सेकेंड में डकैती का CCTV विजुअल: एक ने काउंटर से निकाले 4.95 लाख रुपए, बाकी अपराधियों ने गन प्वाइंट पर कर्मियों को बंधक बनाया – Muzaffarpur News


मुजफ्फपुर में फ्लिपकार्ट के गोदाम में डकैती का 77 सेकेंड का सीसीटीवी विजुअल सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है अपराधी पिस्टल लेकर ऑफिस में घुसे और कर्मियों को धमकाने लगे। अपराधियों ने अपने चेहरे को ढंककर रखा है। लाल कपड़ा में एक अपराधी काउंटर से पै

.

इसी बीच ऑफिस में अलार्म बज गया। जिसके बाद एक कर्मी को अपराधी ने गोली मार दी, उनकी मौत हो गई थी। मामला दो दिन पहले का है जिसका सीसीटीवी फुटेज आज यानी बुधवार को सामने आया है। सदर थाना क्षेत्र के खबरा शिव मंदिर के पास गोदाम से डकैत 4.95 लाख रुपए लूट गए थे।

ऑफिस में घुसने के बाद गन प्वाइंट पर कर्मियों को बनाया बंधक।

जल्दी ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि पुलिस एक साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है। घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम ने कई संदिग्ध को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ की जा रही है। वैज्ञानिक अनुसंधान भी किया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है। जल्द ही सभी अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

3 बाइक पर 9 अपराधी हथियार के साथ आए थे

दरअसल, मुजफ्फरपुर में बीते सोमवार को फ्लिपकार्ट गोदाम में 8 मिनट में डकैती हुई थी। 3 बाइक पर 9 अपराधी हथियार के साथ आए थे। गोदाम के अंदर मौजूद 19 स्टाफ को अलग-अलग जगहों पर बंधक बनाकर लूटपाट की।

फ्लिपकार्ट गोदाम में काम करने वाले राजीव कुमार ने बताया था कि अपराधी कह रहे थे शांति से रहो, अंदर घुसो सब…फिर 9 से 10 बदमाशों ने हम सभी को कैश रूम में बंद कर दिया। बदमाश कैसे अंदर आए, इसे लेकर हमें कोई भनक नहीं लगी। हम लोग करीब 19 लोग अलग-अलग जगहों पर खड़े थे। कोई डिलीवरी ले रहा था, कोई कैश जमा कर रहा था।’

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वारदात सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में रात 9 बजे के बाद की है। वहीं, मरने वाले की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौट गांव के 45 साल के प्रभात कुमार मिश्रा के रूप में हुई थी।

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे बाइक सवार अपराधी, जो बाइक स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

CCTV में कैद हुई वारदात, पहचान की कोशिश जारी

भागने के दौरान अपराधी कई जगह पर सीसीटीवी में कैद हुए हैं। एक फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार अपराधियों की एक बाइक स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद काफी देर तक बाइक को अपराधी धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश करते रहे, लेकिन आखिर में जब बाइक स्टार्ट नहीं हुई, तो अपराधी बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस बरामद बाइक के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version