दिलजीत दोसांझ शो करता हुआ। (फाइल फोटो)
चंडीगढ़ सेक्टर-34 में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो की जाली टिकट देकर 8.22 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने जीरकपुर के माया गार्डन निवासी संस्कार रावत को 98 टिकट देने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ 8 टिकट दीं, जो जांच में जाली निकलीं। ठगी क
.
मेरे पास टिकट है, बोल दी जाली टिकट
पुलिस को दी शिकायत में रावत ने बताया कि उसकी मुलाकात सेक्टर-42 निवासी परव कुमार से हुई थी। परव ने उसे कहा कि वह अपने 4 दोस्त वरदान मान, विनित पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन के साथ मिलकर दिलजीत दोसांझ के शो की टिकट बेचने का काम कर रहा है। बातचीत के बाद संस्कार रावत ने 98 टिकट खरीदने का सौदा किया, जिसमें 17 फैनपिट, 3 सिल्वर और 78 गोल्ड टिकट शामिल थीं। इसके लिए उसने 19 सितंबर को 96 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए।
कुल किए 8.22 लाख ट्रांसफर
रावत ने बताया कि 96 हजार ट्रांसफर करने के बाद परव ने कहा कि पूरी पेमेंट भेजो, जिसके बाद उसने 24 अक्तूबर को 40 हजार और जमा करवाए। 9 अक्तूबर तक उसने ऑनलाइन 7 लाख ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने बार-बार टिकट देने का वादा किया, लेकिन जब 9 दिसंबर को वरदान मान उसके घर आया तो सिर्फ 3 असली टिकट दीं। 14 दिसंबर को उसे सेक्टर-17 बस स्टैंड बुलाकर 8 टिकट दीं।
जाली बोलकर निकाला बाहर
पुलिस को रावत ने बताया कि जो 8 टिकट उसे आरोपियों ने दी थीं, जब वह लेकर सेक्टर-34 दिलजीत दोसांझ के शो में गया तो बाहर टिकट चेक करने वाले ने जब टिकट चेक की, तो कहा कि ये तो जाली टिकट हैं। उसने काफी कहा कि ये जाली नहीं, असली टिकट हैं, लेकिन सामने से जवाब मिला कि पुलिस को बुलाऊं? यह सुनकर रावत वहां से वापस आ गया।