Homeदेशदिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात अफरा-तफरी के हालात: खराब मौसम के...

दिल्ली एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात अफरा-तफरी के हालात: खराब मौसम के चलते 205 से ज्यादा फ्लााइट डिले हुई, 50 से ज्यादा का रूट डायवर्ट किया


नई दिल्ली15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट में औसतन एक घंटे की देरी हुई। इस वजह से एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खराब मौसम के चलते शुक्रवार रात को 205 से ज्यादा फ्लाइट टाइम से डिले गई और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट में औसतन एक घंटे की देरी हुई। इस वजह से एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

दरअसल, एयरपोर्ट पर धूल भरी आंधी चल रही थी, इस वजह से फ्लाइट्स का उड़ान भर पाना मुमकिन नहीं था, जिससे यात्रियों को लंबा इंतजार और बार-बार चेकिंग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एयर इंडिया और इंडिगो जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने X पर यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की।

दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा, “खराब मौसम के कारण कुछ उड़ानों पर असर पड़ा है। यात्रियों से अनुरोध है कि अपनी संबंधित एयरलाइनों से उड़ानों की स्थिति की जानकारी लें। वे उनके X अकाउंट और वेबसाइट पर जा सकते हैं। हमें हुई असुविधा के लिए खेद है।”

दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़ की तस्वीरें….

खराब मौसम के चलते शुक्रवार रात को 205 से ज्यादा फ्लाइट टाइम से लेट हो गई और 50 से ज्यादा फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट करना पड़ा।

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर फ्लाइट में औसतन एक घंटे की देरी हुई।

यात्रियों को लंबा इंतजार और बार-बार चेकिंग जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में यात्री जमा हो गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

यात्रियों ने क्या कहा..

एक यात्री ने बताया, “हमारी श्रीनगर से मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट थी, जो दिल्ली में शाम 6 बजे लैंड होनी थी, लेकिन धूल भरी आंधी के कारण उसे चंडीगढ़ डायवर्ट कर दिया गया। रात 11 बजे दिल्ली लाया गया। फिर हमें मुंबई के लिए एक फ्लाइट में बैठाया गया जो रात 12 बजे थी। हम विमान में 4 घंटे बैठे रहे, फिर वापस उतारकर दोबारा सुरक्षा जांच करवाई गई। अब सुबह 8 बजे हो गए हैं, और हम अब भी एयरपोर्ट पर फंसे हैं।”

वहीं, एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला, जो व्हीलचेयर पर थीं, ने कहा, “हम 12 घंटे से ज्यादा समय से फंसे हुए हैं। रात 11 बजे से एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।”

दिल्ली में तेज आंधी से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दिल्ली रेलवे स्टेशन में शुक्रवार को तेज आंधी के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल था।

शुक्रवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में अचानक तेज धूल भरी आंधी चली, जिससे पेड़ों की टहनियां टूटकर सड़कों और वाहनों पर गिर गईं। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही, खासतौर पर नरेला, बवाना, बड़ली और मंगोलपुरी जैसे क्षेत्रों में।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए भी दिल्ली में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है और आकाशीय बिजली व आंधी-तूफान की चेतावनी दी है।

—————————————

फ्लाइट लेट की ये खबर भी पढ़ें… खराब मौसम से जयपुर एयरपोर्ट पर बिगड़ा फ्लाइट शेड्यूल:दिल्ली से 5 फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की

राजस्थान समेत देशभर में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सबसे ज्यादा असर एयर ट्रैफिक पर पड़ा है। शुक्रवार को जयपुर में धूलभरी आंधी चलने के बाद विजिबिलिटी काफी कम हो गई। जिसकी वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर आखरी वक्त पर 4 फ्लाइट लैंड नहीं हो पाई। जिन्हें मध्यप्रदेश और राजस्थान के दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version