Homeबिहारदिल्ली यूनिवर्सिटी के तर्ज पर पटना यूनिवर्सिटी का होगा विस्तार: 7,000...

दिल्ली यूनिवर्सिटी के तर्ज पर पटना यूनिवर्सिटी का होगा विस्तार: 7,000 स्टूडेंट्स के लिए बनेंगे हॉस्टल, स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा, मिनी मार्केट की भी होगी सुविधा – Patna News


PU में दो अलग-अलग कैंपस बनाए जाएंगे। राज्य शिक्षा विभाग को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है।

पटना यूनिवर्सिटी का दिल्ली यूनिवर्सिटी के तर्ज पर विस्तार होगा। PU में दो अलग-अलग कैंपस बनाए जाएंगे, एक नॉर्थ और एक साउथ कैंपस होगा। साउथ कैंपस का निर्माण सैदपुर इलाके में किया जाएगा। यह मेन ऐकडेमिक कैंपस से 4 Km दूर होगा। इस साउथ कैंपस को 750 करोड़

.

कैंपस में बनेगा मिनी मार्केट

इस साउथ कैंपस में करीब 7,000 छात्रों के रहने के लिए छात्रावास होंगे। वहीं, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अलग से आवासीय भवन भी होंगे। इसके अलावा इन भवनों के बीच में एक फुटबॉल मैदान, एक वॉलीबॉल कोर्ट के साथ-साथ एक मिनी मार्केट कॉम्प्लेक्स भी होगा, जहां छात्रों को उनकी जरूरत की हर चीज मिलेगी। यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बाजार समिति परिसर की ओर होगा।

कैंपस में जी+10 की पांच से छह इमारतें होंगी।

‘ग्रीन कैंपस’ के रूप में होगा विकसित

इस पूरे कैंपस को ‘ग्रीन कैंपस’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इस कैंपस में जी+10 की पांच से छह इमारतें होंगी। खेल और खेल गतिविधियों के लिए पर्याप्त जगह होने के अलावा, साइट पर एक स्विमिंग पूल भी बनाया जाएगा। पीयू ने 1956 में अपने कैंपस के विकास के लिए सैदपुर में लगभग 35 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया था, लेकिन 2017 में इसकी सात एकड़ भूमि इसके आसपास के क्षेत्र में विकसित होने वाले प्रस्तावित साइंस सिटी को ट्रांसफर कर दी गई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version