Homeहरियाणारोहतक में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का कांग्रेस पर हमला: बोले,...

रोहतक में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का कांग्रेस पर हमला: बोले, राहुल को दोबारा करना चाहिए भारत दौरा, पश्चिम बंगाल की हिंसा निंदनीय – Rohtak News


रोहतक पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का स्वागत करते ब्राह्मण समाज के सदस्य।

रोहतक में भगवान परशुराम जयंती का निमंत्रण देने पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी को दोबारा भारत का भ्रमण करना चाहिए। भारत भ्रमण के दौरान ही राहुल को पता चलेगा कि जनता क्या चाहती है। शायद इसके बाद र

.

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ही हिंसा क्यों हो रही है, किसी अन्य विपक्षी सरकार वाले राज्य में क्यों नहीं हो रही। एक तरफ हम विकसित भारत की बात कर रहे है, दूसरी तरफ इस प्रकार की हिंसात्मक घटनाएं देश को शर्मसार कर रही है। इस मामले में राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए।

रोहतक में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा।

देश में पहले 3 आम चुनाव एक देश एक नेशन के तहत हुए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि देश में पहले तीन आम चुनाव एक देश एक नेशन के तहत हुए थे। लेकिन इसके बाद कड़ी टूटती गई और बदलाव होता गया। लेकिन एक देश एक चुनाव जरूरी है ताकि एक बार चुनाव होने के बाद लोगों को काम करने का समय मिले। हर समय चुनाव की तैयारी में लगे रहने की बजाय एक बार में चुनाव होना चाहिए।

पूरे हाउस में इकलौता निर्दलीय सांसद राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि मैं कांग्रेस से कभी नहीं जुड़ा रहा, परिवार के लोग कांग्रेस में रहे हैं। मैं निर्दलीय के तौर पर चुना गया था और पूरे हाउस में इकलौता निर्दलीय सांसद हूं। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि विडंबना है कि भारत की बात दूसरे देशों में जाकर करनी पड़ रही है, जबकि देश की बात देश के अंदर करनी चाहिए।

रोहतक में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का स्वागत करते ब्राह्मण समाज के सदस्य।

27 को सीएम के सामने रखी जाएंगी मांगे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि 27 को पंचकुला में होने वाले समारोह में सभी जिलों के मुद्दों को सीएम के सामने रखा जाएगा। साथ ही एक रोडमैप भी रखा जाएगा, ताकि काम हो सके। पहरावर की जमीन को मिले 2 साल हो गए, लेकिन यहां युवाओं के लिए कुछ बनना चाहिए, इसको लेकर समारोह में सीएम के सामने मांग रखी जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version