नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रेखा गुप्ता दिल्ली के हालिया विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बनी हैं। भाजपा ने यहां 26 साल बाद चुनाव जीतने के बाद रेखा को सरकार की कमान सौंपी है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संत हैं और गृह मंत्री अमित शाह का व्यक्तित्व साहसी है। मैं उनके जैसा बनना चाहती हूं।
न्यूज एजेंसी PTI को बुधवार शाम दिए इंटरव्यू में CM ने कहा कि मैं मोदी जी को संत मानती हैं। कुछ संत भगवान की सेवा में समर्पित हो जाते हैं। मोदी जी देश सेवा को ही अपनी पूजा मानते हैं। हमारी पार्टी में ऐसे कई लोग हैं, जिन्होंने अपने-अपने तरीके से देश सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। नितिन गडकरी और अमित शाह भी उनमें से एक हैं।
उन्होंने कहा- शाह में कठिन फैसले लेने और लागू करने की क्षमता है, फिर चाहे वे कितने ही मुश्किल हों। उन्होंने देश के लिए कई बड़े फैसले बिना किसी हिचकिचाहट के लिए हैं। मैं अमित शाह जी की तरह बनना चाहूंगी। उनमें निर्णय लेने की क्षमता है और वे वही करते हैं जो वे कहते हैं।
रेखा गुप्ता दिल्ली के हालिया विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक बनी हैं। भाजपा ने यहां 26 साल बाद चुनाव जीतने के बाद रेखा को सरकार की कमान सौंपी है। विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा ने 48 और AAP ने 22 सीटें जीती थी। वहीं, जबकि कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं पाई थी
CM बोलीं- गलतियां स्वीकार करने में आपत्ति नहीं रेखा ने CM बनने से पहले सोशल मीडिया पर विपक्षी नेताओं के खिलाफ उनकी विवादास्पद टिप्पणियों और बयानों पर भी माफी मांगी। उन्होंने कहा- जब हम बचपन में बोलते थे तो शायद हमें भाषा पर बहुत पकड़ नहीं होती थी। जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, कुछ हद तक परिपक्वता प्राप्त करते हैं और आगे हम ज्यादा बेहतर समझ हासिल करते हैं।
कभी-कभी हम बिना इरादे के कुछ गलतियां कर देते हैं। जब आपको कुछ समय बाद पता चलता है कि आपने गलती की है, तो आपको हमेशा याद रखना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए। मुझे अपनी गलतियां स्वीकार करने में कोई आपत्ति नहीं है।
‘चुटकी काटकर विश्वास दिलाया कि CM बनने जा रही हूं’ दिल्ली की CM के रूप में उनके नाम की घोषणा पर रेखा गुप्ता ने कहा- ऐसा लगा जैसे कोई फिल्म चल रही हो। खुद को चुटकी काटकर विश्वास दिलाया कि मुझे CM बनाया जा रहा है। भाजपा प्रतिभा और समर्पण से भरी है। हमारी पार्टी में परवरिश ऐसी है कि पहले उन्हें तैयार किया गया और अब वे हमें तैयार कर रहे हैं और हम अगली पीढ़ी के साथ ऐसा करेंगे। यह एक दूसरे का हाथ थामने की कड़ी है।