Homeझारखंडदिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण के लिए बंद पड़े विशेष विद्यालयों को फिर...

दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण के लिए बंद पड़े विशेष विद्यालयों को फिर से शुरू करने की मांग

रांची, 16 जनवरी 2025: सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट के सदस्यों ने आज राजभवन में महामहिम राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में बंद पड़े राजकीय नेत्रहीन एवं मूकबधिर विद्यालयों को पुनः संचालित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने दिव्यांग बच्चों के प्रशिक्षण के लिए विशेष शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।

राज्यपाल महोदय ने आश्वासन दिया कि सरकार जल्द से जल्द इन विद्यालयों का संचालन शुरू करेगी और विशेष शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाई जाएगी।

इस अवसर पर संस्था के प्रमुख सदस्य, डॉ. ए.के. सिंह, परमानंद प्रसाद, और मोहम्मद एजाज अली, भी उपस्थित थे। उन्होंने राज्यपाल से आग्रह किया कि दिव्यांग बच्चों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाए।

यूथ कॉन्सेप्ट के सदस्यों ने कहा, “राज्य में बंद पड़े नेत्रहीन और मूकबधिर विद्यालयों को फिर से खोलना दिव्यांग बच्चों के भविष्य के लिए बेहद जरूरी है। हम चाहते हैं कि ये बच्चे भी समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें।”

राज्यपाल की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उम्मीद जगी है कि दिव्यांग बच्चों के लिए शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में जल्द ही बड़े सुधार देखने को मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version