धनबाद, 16 जनवरी 2025: भूली ओपी थाना क्षेत्र में एक विधवा महिला रूबाना परवीन दबंग बिल्डर की प्रताड़ना से परेशान हैं। महिला ने आरोप लगाया है कि बिल्डर जमशेद और उसके सहयोगी जबरन उनके मकान पर कब्जा करना चाहते हैं। उन्हें और उनके बेटे को लगातार धमकियां दी जा रही हैं।
महिला का कहना है कि बिल्डर और उसके साथी उनके साथ अश्लील हरकतें भी करते हैं। रूबाना परवीन ने इस संबंध में कई बार भूली ओपी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
पीड़ित महिला ने मीडिया से कहा, “मैं महीनों से थाने के चक्कर काट रही हूं, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। बिल्डर और उसके साथी मेरे मकान पर कब्जा करना चाहते हैं और मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी देते हैं। मैं चाहती हूं कि मुझे न्याय मिले।”
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष है। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला ने प्रशासन से अपील की है कि उसे और उसके परिवार को दबंगों से सुरक्षा प्रदान की जाए।