Homeराशिफलदूसरों पर जल्दी विश्वास करने के कारण इस मूलांक की लड़कियों को...

दूसरों पर जल्दी विश्वास करने के कारण इस मूलांक की लड़कियों को मिलता है धोखा, लव मैरिज में भी आती है परेशानी!


Last Updated:

Mulank 4 Personality: मूलांक 4 की महिलाएं स्पष्टवादी, ईमानदार और सहज स्वभाव की होती हैं. ये न केवल बौद्धिक रूप से सक्षम होती हैं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बहुत गहरी सोच रखने वाली होती हैं. आइए जानते हैं मूलांक…और पढ़ें

मूलांक 4 की महिलाओं का स्वभाव कैसा होता है?

हाइलाइट्स

  • मूलांक 4 की महिलाएं सहज और भावुक होती हैं.
  • लव मैरिज में मूलांक 4 की महिलाओं को कठिनाई होती है.
  • गोमेद रत्न धारण करना मूलांक 4 की महिलाओं के लिए लाभकारी है.

Mulank 4 Personality: जिन महिलाओं का जन्म किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 4 होता है. मूलांक 4 का संबंध राहु ग्रह से होता है. मूलांक 4 की महिलाएं स्वभाव से बेहद सहज, भावुक और सरल होती हैं. वे दूसरों की बातों पर जल्दी विश्वास कर लेती हैं. पढ़ाई के दौरान उनकी सहेलियों की बड़ी टोली होती है और वे हर किसी के दुख-सुख में दिल से साथ देती हैं. मूलांक 4 की महिलाओं के बारे में बता रहे हैं भोपाल स्थित न्यूमरोलॉजिस्ट रवि पाराशर.

मूलांक 4 की महिलाओं की खासियत
इनकी स्मरण शक्ति बहुत तीव्र होती है और सीखने की क्षमता भी असाधारण होती है. मूलांक 4 की महिलाएं अपने चरित्र को लेकर बेहद सजग रहती हैं. अगर कोई मित्र मजाक में भी मर्यादा लांघे तो ये तुरंत संबंध तोड़ देती हैं. ये किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा या व्यवहार को सहन नहीं करतीं. इनका सौंदर्य, इनकी संवाद शैली और व्यक्तित्व इतना आकर्षक होता है कि उम्र में छोटे-बड़े सभी पुरुष इनकी ओर आकर्षित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- इस मूलांक की लड़कियों का दिमाग होता है कंप्यूटर से भी तेज, बनती हैं ऑफिस की फेवरेट एंप्लॉय, प्यार में हमेशा करती हैं ऐसी डिमांड!

मिलता है धोखा
मूलांक 4 की महिलाएं कई बार अपने सहज और निश्छल स्वभाव के कारण धोखा भी खा जाती हैं. प्रेम तो होता है लेकिन लव मैरिज के मामलों में सफलता कम मिलती है. अगर विवाह हो भी जाए तो वही व्यक्ति इनके साथ निभा पाता है जो इनकी सच्चाई, स्पष्टता और आत्मसम्मान को समझे और सम्मान दे.

विवाह और पारिवारिक जीवन
इनकी शादी की उम्र आमतौर पर थोड़ी देर से होती है, लेकिन 26 से 31 वर्ष के बीच विवाह होने की संभावना अधिक रहती है. विवाह के बाद ये अपने पति, बच्चों और पूरे परिवार के प्रति पूर्ण समर्पण दिखाती हैं. लेकिन क्योंकि ये किसी की झूठी तारीफ नहीं करतीं और किसी की गलती पर चुप नहीं रह पातीं, इसलिए शुरुआत में पारिवारिक जीवन थोड़ा संघर्षपूर्ण हो सकता है. पर जैसे-जैसे परिवारजन इन्हें समझने लगते हैं जीवन सहज और सुखमय हो जाता है.

ये भी पढ़ें- Tuesday Born People: स्वभाव से थोड़े उग्र और साहसी होते हैं मंगलवार को जन्मे लोग, जानें इनके बारे में सबकुछ

उपाय
इन महिलाओं को गोमेद रत्न धारण करना लाभकारी रहेगा. साथ ही, विवाह के समय यह विशेष ध्यान रखें कि उनका जीवनसाथी भी 4, 5, 6 या 8 मूलांक वाला हो तो वैवाहिक जीवन संतुलित और सुखद रहेगा.

homeastro

दूसरों पर जल्दी विश्वास करने के कारण इस मूलांक की लड़कियों को मिलता है धोखा!



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version