मथुरा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मथुरा में डीएम कार्यालय पर उस समय हड़कंप मच गया, जब राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के दर्जनों लोग अपनी समस्याओं को लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे ,
दिव्यांग जनों का आरोप था कि डीएम कार्यालय पर ज्ञापन लेने के लिए कोई अधिकारी मौजूद नहीं था, ज्ञापन देने के लिए दिव्यांगजन काफी समय तक धूप में खड़े रहे, और अधिकारियों के खिलाफ गुस्सा फूट गया और जमकर नारेबाजी करने लगे।
दिव्यांगों का कहना था कि अधिकारी AC में आराम फरमा रहे हैं , उनकी समस्या सुनने और उनका ज्ञापन लेने के लिए यहां कोई नहीं आ रहा हैं।
इसी बीच राष्ट्रीय दिव्यांग सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश तंवर ने पेट्रोल से भरी बोतल निकाल कर खुद पर डाल लिया और आग लगाने का प्रयास किया , जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
इतना ही नहीं दिव्यांग सेना के लोग माइक से पेट्रोल डालकर सामूहिक आत्मदाह का आवाहन करने लगे। डीएम कार्यालय पर इस घटना से हड़कंप मच गया ।
जानकारी लगते ही सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार दौड़कर डीएम कार्यालय पहुंचे इस बीच सिटी मजिस्ट्रेट और दिव्यांग जनों के बीच जमकर झड़प हो गई। हंगामा डीएम कार्यालय पर बढ़ता गया, जिसके बाद मामले को बढ़ता देख पुलिस और डीएम चंद्र प्रकाश सिंह भी पहुंच गए। जिन्होंने दिव्यांग जनों को समझा बूझाकर शांत कराया और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।
दिव्यांग जनों ने डीएम सीपी सिंह को बताया कि वह काफी समय से 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन देने के लिए यहां खड़े थे, यहां उनका ज्ञापन लेने कोई अधिकारी यहां नहीं था, की शिकायत थी कि दिव्यांग जनों को मथुरा और वृंदावन में पुलिस प्रताड़ित कर रही है ,उनके ई-रिक्शा के चालान किए जा रहे हैं ,और पुलिस दिव्यांग जनों के साथ अभद्रता भी करती है,।