Homeराज्य-शहरदेर रात इंदौर पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन: सुबह...

देर रात इंदौर पहुंचीं पीएम मोदी की पत्नी जशोदा बेन: सुबह शहर में नाथ मंदिर के दर्शन करेंगी; दोपहर में उज्जैन जाने का प्लान – Indore News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन बुधवार देर रात 11.30 बजे इंदौर पहुंचीं। वह यहां राजेंद्र नगर स्थित मनोज भागमल घर ठहरीं। आज दोपहर 2 बजे इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना होंगी। महाकाल के दर्शन कर वे वापस इंदौर लौटेंगी। उज्जैन जाने से पहले इंदौ

.

जशोदा बेन इससे पहले 2017 में इंदौर आई थीं, तब भी नाथ मंदिर दर्शन करने गई थीं। वे पहले भी कई बार सामाजिक सम्मेलनों में हिस्सा लेने के लिए इंदौर आ चुकी हैं। उनके कई पारिवारिक मित्र इंदौर में रहते हैं। बिजासन माता मंदिर में भी वे दर्शन कर चुकी हैं। तब उन्होंने यहां प्रसाद चढ़ाया था और अपने हाथों से माता को लाल चुनरी ओढ़ाई थी।

जशोदा बेन बुधवार रात 11.30 बजे इंदौर पहुंचीं।

2017 में इंदौर प्रवास पर कहा था- मोदीजी मेरे अंतर्मन में

जशोदा बेन जब 2017 में इंदौर आई थीं, तब उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘मोदीजी मेरे अंतर्मन में हैं। प्रतिदिन उनके लिए पूजा-पाठ करती हूं। वे देव तुल्य हैं और मैं उनकी आत्मा हूं। हम दोनों देश के लिए अपना-अपना दायित्व निभा रहे हैं। वे देश की उन्नति और विकास के लिए काम कर रहे हैं। मैं शिक्षिका होकर देश की आने वाली पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रही हूं। मोदीजी के नेतृत्व में देश फिर से विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त करेगा।’

सज्जन सिंह वर्मा कहा था- जशोदा बेन का मंदिर बनवाएंगे

लोकसभा चुनाव के समय शाजापुर में सज्जन सिंह वर्मा ने एक बयान देते हुए कहा था, ‘हम जशोदा बेन का मंदिर जरूर बनवाएंगे। उस देवी को पूजेंगे, कहां हैं मोदी जी का परिवार? पता नहीं कहां हैं जशोदाबेन।’ उन्होंने आगे कहा, ‘वो गोडसे का मंदिर बनवाना चाहते हैं, हम जशोदाबेन का मंदिर बनवाएंगे, ताकि मातृशक्ति को न्याय मिले।’

बता दें कि लोकसभा चुनाव में लालू यादव द्वारा पीएम मोदी के परिवार को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी ने इसे बड़ा मुद्दा बनाया था। इसी कड़ी में उस दौरान पीएम मोदी और उनके परिवार पर सज्जन सिंह वर्मा की निजी टिप्पणी के बाद मध्यप्रदेश में राजनीति गरमा गई थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version