Homeझारखंडदेवघर में केसरवानी वैश्य सभा ने निकाली भव्य शोभायात्रा: दिखी देवी-देवताओं...

देवघर में केसरवानी वैश्य सभा ने निकाली भव्य शोभायात्रा: दिखी देवी-देवताओं की झांकियां, राम दरबार से लेकर मां काली तक की झलक – Deoghar News



शोभायात्रा केसरवानी आश्रम से प्रारंभ होकर जलसार रोड और टावर चौक से होते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी।

देवघर में बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा ने एक भव्य धार्मिक आयोजन किया, जिसमें सर्वप्रथम केसरवानी आश्रम में महर्षि कश्यप मुनि की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद एक शानदार शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो केसरवानी आश्रम से प्रारंभ होकर जलसार रोड और

.

केसरवानी अतिथि भवन में यात्रा का समापन

शोभायात्रा में पौराणिक पात्रों की जीवंत झांकियों ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। इनमें भूत-पिशाच, किन्नर-गंधर्व, राक्षस और विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां शामिल थीं। विशेष रूप से रानी लक्ष्मीबाई, छत्रपति शिवाजी महाराज, ब्रह्मा-विष्णु-महेश, राम दरबार और मां काली की झांकियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा का समापन केसरवानी अतिथि भवन झौंसागढ़ी में हुआ, जहां सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।

इस आयोजन को सफल बनाने में बैद्यनाथधाम केसरवानी वैश्य सभा के अध्यक्ष दीपक केसरी के नेतृत्व में समाज के कई प्रमुख सदस्यों ने योगदान दिया। रितेश केशरी, सोनू केसरी, रूपा केसरी से लेकर युवा कार्यकर्ताओं जैसे आकाश केशरी, राहुल केशरी और शुभम केशरी तक, सभी ने मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाया। महिला सदस्यों में श्वेता केशरी, सोनी केशरी, नेहा केशरी और आकांक्षा केशरी की भूमिका भी उल्लेखनीय रही।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version