इस शिविर में पुरी के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
देवघर के डाबरग्राम स्थित मैहर गार्डेन में 11 से 13 अप्रैल तक 26वां साधना एवं राष्ट्र रक्षा शिविर आयोजित होगा। इस शिविर में पुरी के शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
.
पहले सत्र में साधना होगी
आनंद वाहिनी बिहार एवं पश्चिम बंगाल की अध्यक्ष निभा प्रकाश ने बताया कि शिविर में दो सत्र होंगे। पहले सत्र में साधना होगी। दूसरे सत्र में शंकराचार्य राष्ट्र रक्षा पर अपना संबोधन देंगे।
बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में धर्मसभा का आयोजन होगा
शंकराचार्य 10 अप्रैल की देर रात जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वे तीन दिनों तक मैहर गार्डेन में प्रवास करेंगे। शाम को बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में धर्मसभा का आयोजन होगा। इसमें शंकराचार्य प्रवचन देंगे।
शिविर में देशभर से पीठ परिषद, धर्म संघ, आदित्य वाहिनी और आनंद वाहिनी के सदस्य शामिल होंगे। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के अनुयायी और शिष्य भी शिविर में हिस्सा लेंगे। वे अपने शिष्यों और अनुयायियों को राष्ट्र रक्षा के लिए मार्गदर्शन देंगे। साथ ही राष्ट्र के विकास में उनकी भूमिका पर भी चर्चा करेंगे।