Homeराज्य-शहरदेवास में बारिश से पहले 18 नालों की सफाई शुरू: कचरा...

देवास में बारिश से पहले 18 नालों की सफाई शुरू: कचरा उठाने के लिए जेसीबी और डंपर लगाए गए; कच्चे नाले भी होंगे साफ – Dewas News


देवास में बारिश से पहले 18 बड़े नालों की सफाई अभियान शुरू।

देवास नगर निगम ने बारिश से पहले शहर के 18 बड़े नालों की सफाई अभियान बुधवार से शुरू कर दिया है। नगर निगम की स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बेस के मुताबिक, अभी चार वार्डों में सफाई का काम चल रहा है। इसके बाद 12 कच्चे नालों की भी सफाई की जाएग

.

बड़े नालों की सफाई के लिए योजना तैयार

नगर निगम के उपायुक्त ने सभी बड़े नालों की सफाई के लिए एक योजना तैयार की है। इसमें नई आबादी से एबी रोड भोपाल चौराहा तक, पठान कुंआ से नेवरी रोड तक के दोनों नाले, और कंजर मोहल्ला से एबी रोड तक का नाला शामिल हैं।

इसके अलावा कर्मचारी कॉलोनी, आनंद नगर, शांतिपुरा खारी बावड़ी, तीन बत्ती से गोया सब्जी मंडी और एमजी रोड से तहसील चौराहे तक के नालों की सफाई की जाएगी।

देवास में अभी चार वार्डों में सफाई का काम चल रहा है।

सफाई अभियान में भेरूगढ़ से श्मशान रोड, अखाड़ा रोड से फूल मंडी तोड़ी, वारसी नगर से नुसरत नगर, रेलवे स्टेशन के पीछे और भोपाल रोड से मक्सी रोड तक नालों को भी साफ किया जाएगा। वहीं, वार्ड 41 की सब्जी मंडी के पीछे, शिशु विहार स्कूल से भोलेनाथ मंदिर तक और स्टेशन रोड के नालों की भी सफाई की जाएगी।

सफाई के लिए जेसीबी और कचरा उठाने के लिए डंपर लगाए गए

सफाई के लिए जेसीबी मशीन और कचरा उठाने के लिए डंपर लगाए गए हैं। बारिश के दौरान जल भराव वाले इलाके, जैसे सुभाष चौक से एमजी रोड और आसपास के नाले, सबसे पहले साफ किए जा रहे हैं ताकि लोगों को दिक्कत न हो।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version