मनु कुमार सिंह | प्रतापगढ़1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
प्रतापगढ़ में पुलिस टीम पर हमले का मामला सामने आया है। कोतवाली देहात पुलिस टीम जब एक लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने गई, तब आरोपी के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
घटना कटरा मेदनीगंज के रुहट्ठा मोहल्ले की है। यहां एक थोक पनसारी की दुकान में तमंचा दिखाकर लूट की गई थी। जब पुलिस टीम आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो आरोपी तनवीर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस दौरान वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
इस मामले में कोतवाली देहात थाने में 7 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धारा 109(1), 115(2), 352, 351(2), 121(1), 132 बीएनएस, 7 सीएलए एक्ट और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लूट का एक आरोपी भी शामिल पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में की गई कार्रवाई में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें लूट का एक आरोपी और पुलिस टीम पर हमला करने वाले 4 अन्य लोग शामिल हैं।