सीसीटीवी में महिला के साथ मारपीट करते दिखे युवक।
देहरा के एक बाजार में महिला दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता अपनी दुकान में थी। इसी दौरान सुभाष, अभय और राजू नाम के लोगों ने वहां
.
पीड़िता का कहना है कि यह हमला निजी दुश्मनी के कारण किया गया और सामान भी फेंका गया। यह पूरी तरह से योजनाबद्ध था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। मामला धारा 323, 504, 506 और 115 के तहत दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पीड़िता पुलिस की कार्यप्रणाली से संतुष्ट नहीं है। उसका आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में तत्परता नहीं दिखाई। अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता जल्द ही एसपी देहरा मयंक चौधरी से मुलाकात करेगी।