चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी की टीमें
CSK vs RCB: चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। वहीं आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने की बड़ी दावेदार है। अब आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के पास स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है। आइए जानते हैं, खास मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी?
प्लेऑफ की रेस बाहर हो चुकी है सीएसके की टीम
मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गया है। टीम एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाई है। मौजूदा सीजन में सीएसके की टीम ने कुल 2 मुकाबले जीते हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। इसी वजह से उसे सबसे पहले प्लेऑफ की रेस बाहर होना पड़ा है। अब आरसीबी के खिलाफ मुकाबला जीतकर वह कुछ सम्मान बचाना चाहेगी।
CSK की प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
शेख रशीद और आयुष महात्रे को बीच सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने मौका दिया है। ऐसे में इन दोनों को CSK एक बार और आजमा सकती है। दूसरी तरफ डेवाल्ड ब्रेविस को भी मौका मिल सकता है। CSK की गेंदबाजी काफी हद तक अंशुल कंबोज और नूर अहमद पर टिकी हुई है। खलील अहमद अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी अच्छा खेल दिखाने में विफल साबित हुए हैं। प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा की जगह वंश बेदी को चांस मिल सकता है और दीपक को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठाया जा सकता है। उन्होंने मौजूदा सीजन में पांच मुकाबले खेले हैं और सिर्फ 31 रन बनाए हैं।
जीत से बनेगा आरसीबी का काम
रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन कमाल का खेल दिखाया है। इस समय टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर बनी हुई है। आरसीबी ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत हासिल की है। अब वह सीएसके के खिलाफ मैच को जीतकर प्लेऑफ की तरफ अपने कदम बढ़ाना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
चेन्नई सुपर किंग्स: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, वंश बेदी, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: मथीशा पथिराना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रोमारियो शेफर्ड, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा
Latest Cricket News