गुजरात टाइटंस के प्लेयर्स के साथ कगिसो रबाडा
आईपीएल 2025 में शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अभी तक कुल 7 मुकाबले जीते हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बनी हुई है। उसके प्लेऑफ में पहुंचने के पूरे चांस हैं। आईपीएल 2025 के बीच में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा स्वदेश लौटे गए थे, तब यह बताया गया था कि वह पर्सनल वजहों से वापस गए थे।
रबाडा झेल रहे प्रोविजनल सस्पेंशन
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को ड्रग लेने की वजह से प्रोविजनल सस्पेंशन लगाया गया था। टेस्ट में वह पॉजिटिव पाए गए थे। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के दौरान प्रतिबंधित ड्रग लिया था। यह ड्रग मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल इस मामले पर आधिकारिक सुनवाई जारी है। इस मामले पर फैसला आने के बाद ही यह तय होगा कि रबाडा कब वापसी कर पाएंगे।
कगिसो रबाडा ने जारी किया बयान
इस मामले में कगिसो रबाडा ने बयान जारी करके बताया है कि मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने निराश किया है। मैं क्रिकेट खेलने के विशेषाधिकार को कभी भी हल्के में नहीं लूंगा। यह विशेषाधिकार मुझसे कहीं बड़ा है। यह मेरी व्यक्तिगत आकांक्षाओं से परे है।
गुजरात टाइटंस को सपोर्ट के लिए दिया धन्यवाद
उन्होंने कहा कि मैं एक प्रोविजनल सस्पेंशन की सजा काट रहा हूं और मैं उस खेल में वापसी करने के लिए उत्सुक हूं जिसे मैं खेलना पसंद करता हूं। मैं अकेले इस स्थिति से नहीं गुजर सकता था। मैं अपने एजेंट, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और गुजरात टाइटंस को उनके सपोर्ट के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं एसएसीए और मेरी कानूनी टीम को उनके परामर्श के लिए भी धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे अहम बात यह है कि मैं अपने दोस्तों और परिवार को उनकी समझ और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबकि कगिसो रबाडा वापस भारत आए गए हैं, लेकिन वह अभी गुजरात टाइटंस के लिए खेल पाएंगे या नहीं। इस बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है। उन्होंने वापस जाने से पहले मौजूदा सीजन गुजरात की टीम के लिए दो मुकाबले खेले थे और दो विकेट हासिल किए थे।
Latest Cricket News