धनबाद/इलाहाबाद, 09 मई 2025:धनबाद की उभरती हुई मॉडल और एक्ट्रेस अनीता मजूमदार ने एक बार फिर अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए इलाहाबाद टाइम्स राष्ट्रीय फैशन वीक में शो टॉपर बनकर शहर और राज्य का नाम गौरवान्वित किया है। अनीता ने अपने स्टाइलिश, ग्रेसफुल और आत्मविश्वास से भरे रैंप वॉक से जजों और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शो में उनके साथ मॉडल ऋषभ सिंह ने पार्टनर के रूप में रैंप साझा किया। अनीता ने बताया कि इस प्रतिष्ठित फैशन शो के लिए उन्होंने अपनी लुक, चाल और चेहरे के आत्मविश्वास पर विशेष ध्यान दिया और कठोर मेहनत की।अनीता मजूमदार पहले भी पेरिस फैशन शो, बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक और लैक्मे फैशन वीक जैसे बड़े मंचों पर अपनी रैंप वॉक से तारीफ बटोर चुकी हैं। उन्हें जापान की मशहूर लव किल्लन परफ्यूम ब्रांड का चेहरा बनने का गौरव भी मिला है, जहां उनकी प्रोफाइल और परफॉर्मेंस से प्रभावित होकर कंपनी ने उन्हें ब्रांड मॉडल चुना।
फैशन इंडस्ट्री के साथ-साथ अनीता ओटीटी और टीवी इंडस्ट्री में भी पहचान बना चुकी हैं। उन्होंने जी म्यूजिक ओटीटी पर रिलीज वेब सीरीज ‘तू निकली बेवफा’, ‘ओ हीरिए’ और बंगाली सीरियल ‘ब्रह्म पिशाचिनी’ में भी अहम भूमिकाएं निभाई हैं।अनीता ने कहा, “मेरे इन सफलताओं के पीछे मेरे परिवार और धनबादवासियों का आशीर्वाद और समर्थन है। मैं चाहती हूं कि भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत और खासकर धनबाद का नाम और ऊंचा करूं।”
फिलहाल उन्हें कई एल्बम, फिल्म और वेब सीरीज के ऑफर मिल रहे हैं और वे पूरी निष्ठा के साथ आगे के आयोजनों की तैयारी में जुटी हुई हैं।धनबाद की इस प्रतिभाशाली बेटी को सलाम, जिसने सपनों को साकार कर एक मिसाल कायम की है।