धनबाद के डी-3 रेस्टोरेंट के मालिक का घर जला
धनबाद के सरायढेला के भुईफोड़ मंदिर के समीप स्थित शिवम कॉलोनी में शुक्रवार की रात 9 बजे आग लगने से डी-3 रेस्टोरेंट के मालिक शांतनु चंद्रा उर्फ बबलू का घर जलकर खाक हो गया। घटना का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घर में शांतनु के बच्चे खाना ख
.
आग लगने के बाद शांतनु की पत्नी, मां और बच्चे घर से बाहर की ओर भागे। थोड़ी देर में आग ने पूरे घर को चपेट में ले लिया। इस दौरान 2 गैस सिलेंडरों के फटने से आसपास के लोगों में भी अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही पहले सरायढेला थाना प्रभारी नूतन मोदी और फिर अग्निशमन विभाग की गाड़ी पहुंच गई।
करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद तीन दमकलों ने आग पर काबू पाया। आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई है। शांतनु की डी-3 रेस्टोरेंट प्रभातम मॉल में है। इसके अलावा वे मेमको मोड़ में विंध्यवासिनी नामक का गैस एजेंसी भी चलाते हैं।
घर में रखे थे 5-6 गैस सिलेंडर, इनमें दो फटे
ग्राउंड फ्लोर में लगी आग पहले तल पर फैल गई। आग से सबसे ज्यादा नुकसान ग्राउंड व प्रथम तल में हुआ। घर में 5-6 गैस सिलेंडर भी रखे हुए थे। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद ने कर्मियों की मदद से सबसे पहले घर में रखे गैस सिलेंडरों को बाहर निकलवाया। सीढ़ी पर रखे गैस सिलेंडर में रह-रह कर आग लगने से परेशानी हो रही थी। बाद में आग पर काबू पा लिया गया।
परिजन बार-बार आग बुझाने की लगाती रहीं गुहार
घटना के बाद शांतनु के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल था। घर में लगी आग को देख कर महिलाएं रो-रोकर कह रही थीं-पूरा घर जल गया। इस दौरान शांतनु का परिवार ने पास के घर में शरण ले रखा था। हालांकि वे बार-बार घर की और दौड़ कर जातीं और बुझाने की गुहार लगाती रहीं।
निरसा में थे शांतनु
घटना के समय शांतनु घर में नहीं थे। वे एक समारोह में भाग लेने निरसा गए हुए थे। इस दौरान उन्हें घर में आग लगने की सूचना मोबाइल पर मिली। सूचना मिलने पर बाद वे घर पहुंचे। पहले परिजनों से मिले। घर में लगी आग से वे काफी आहत दिखे।
आग पर काबू पाने से कई मकान चपेट में आने से बचे
शिवम कॉलोनी में जिस घर में अगलगी की घटना हुई, उससे सटे कई मकान हैं। शांतनु के आवास में लगी आग से कॉलोनी के लोगों में दहशत फैल गई। वे भी अपने-अपने घर को छोड़ कर घर से बाहर निकल गए। आग पर काबू पाए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।