Homeझारखंडधनबाद: चैतुडीह माइंस के पास 500 किलो अवैध कच्चा कोयला जब्त, FIR...

धनबाद: चैतुडीह माइंस के पास 500 किलो अवैध कच्चा कोयला जब्त, FIR दर्ज

धनबाद, 30 नवंबर 2024: जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर कार्रवाई तेज हो गई है। शनिवार को जिला खनन टास्क फोर्स ने कतरास थाना क्षेत्र के चैतुडीह माइंस के पास छापामारी कर लगभग 500 किलो कच्चा कोयला जब्त किया।

जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा ने जानकारी दी कि यह छापामारी दोपहर 3:30 बजे खान निरीक्षक श्री बिनोद बिहारी प्रमाणिक के नेतृत्व में की गई। छापामारी स्थल लगरका मौजा के 9 नंबर चानक के पास पाया गया कि अवैध रूप से कच्चा कोयला उत्खनन हो रहा था।

जब्त कोयले को कतरास थाना को सौंप दिया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और इस कृत्य में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

टीम का योगदान

छापामारी में कतरास थाना प्रभारी, खान निरीक्षक श्री सुमित प्रसाद और श्री विजय करमाली सहित अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाने का संकेत दिया है और कहा है कि ऐसी कार्रवाई नियमित रूप से जारी रहेगी।

इस कदम को खनिज संपदा की सुरक्षा के लिए एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version