Homeझारखंडधनबाद मंडल कारा में विधानसभा चुनाव को लेकर छापामारी, कोई आपत्तिजनक सामग्री...

धनबाद मंडल कारा में विधानसभा चुनाव को लेकर छापामारी, कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं

धनबाद, 30 अक्टूबर 2024 – विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए आज तड़के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त माधवी मिश्रा तथा एसएसपी एचपी जनार्दनन के निर्देश पर धनबाद मंडल कारा में औचक छापामारी की गई।

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि यह छापामारी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर की गई। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन चुनाव को लेकर सतर्क है। छापामारी के दौरान मंडल कारा के सभी वार्डों की गहन जांच की गई और सभी बंदियों की तलाशी ली गई। हालांकि, इस छापामारी में कोई भी आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई।

एसपी ने चेतावनी दी कि जेल में रहकर कुछ लोग चुनाव को गलत तरीके से प्रभावित कर सकते हैं, इसलिए जिला प्रशासन निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version