धनबाद, 23 अप्रैल 2025:जिले में पेयजल की आपूर्ति को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने बुधवार को समाहरणालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिलेवासियों को निर्बाध और नियमित रूप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
उपायुक्त ने कहा कि पेयजल लोगों की मूलभूत जरूरत है और इसे लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि जल आपूर्ति के रख-रखाव हेतु पहले ही बजट उपलब्ध कराया जा चुका है। बावजूद इसके यदि किसी क्षेत्र में जल संकट की सूचना मिलती है तो संबंधित एजेंसी तत्काल मौके पर जाकर समाधान सुनिश्चित करे।
उन्होंने पीएचईडी डिवीजन 1 और 2 के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि वे मई, जून और जुलाई के लिए विस्तृत मासिक कार्य योजना बनाएं और उसकी समय-समय पर समीक्षा करें। साथ ही, सभी एजेंसियों को क्षेत्रीय भ्रमण कर जलापूर्ति की व्यवस्था की निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया।
इस दौरान निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में नवनिर्मित पदाधिकारी और कर्मचारी आवास तथा देवियाना वाटर सप्लाई योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।उपायुक्त ने दोहराया कि जनता को समय पर पानी मिलना प्राथमिकता है, और सभी विभाग इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें।
