आग की चपेट में आई स्कूटी के साथ-साथ पास खड़ी एक बाइक भी जल गई।
धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित कार्मिक नगर में BCCL क्वार्टर नंबर 122 के पास एक बड़ा हादसा हुआ। क्वार्टर से सटे अल्बेस्टर के कमरे में खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी की बैटरी में अचानक विस्फोट हो गया।
.
विस्फोट के बाद तेज आग की लपटें उठीं। आग की चपेट में आई स्कूटी के साथ-साथ पास खड़ी एक बाइक भी जल गई। घटना के समय वाटर सप्लाई विभाग में कार्यरत बबलू रजवार के परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे।
पानी और बालू से लोगों ने बुझाई आग
स्थानीय निवासी सत्यदेव साव के अनुसार, विस्फोट के बाद आग तेजी से फैली। आसपास के लोग तुरंत आग बुझाने के लिए दौड़े। पानी और बालू का प्रयोग कर आग पर काबू पाया गया। एक अन्य बाइक को समय रहते बचा लिया गया, हालांकि उसकी सीट आंशिक रूप से जल गई।
बन गया अफरातफरी का माहौल
घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को भी दी गई। इस हादसे से क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया था। स्थानीय लोगों की तत्काल कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई।